उभरी हुई नाभि
ऐसे लोग जिनकी नाभि उभरी हुई होती है वे बहुत ही संवेदनशील और भावुक किस्म के होते है, ये लोग दिखने में बहुत ही आकर्षक और साफ़ दिल के होते है, ये लोग एक बार जिसे अपना जीवनसाथी बना लेते है उसका साथ कभी नहीं छोड़ते है |
नाभि केंद्र में ना होना
वैसे सभी मनुष्यो के नाभि शरीर के केंद्र में होती है लेकिन कुछ लोगो के ये बिलकुल केंद्र में नहीं होती है, जिन लोगो की नाभि ऐसी होती है वे बहुत ही रोमांटिक किस्म के होते है लेकिन वे संवेदनशील भी होते है यही वजह है की अपने जीवन में वे छोटी से छोटी चीजों को बहुत महत्व देते है, इनके किसी भी चीज से जल्दी ऊबने की आदत इन्हे हमेशा चीजों से अवगत कराती रहती है, जिस कारण ये कुछ ना कुछ नया करते रहते है |
गोल गहरी नाभि
जिन लोगो की नाभि इस तरह की होती है वे बहुत साफ़ दिल के होते है वे दुसरो के हर सुख दुःख में उनका साथ देते है लेकिन अपना दुःख कभी किसी के साथ नहीं बाटते है, ये अपनी बात हमेशा हमेशा अपने दिल में दबाये रखते है |
लम्बी और वक्री नाभि
जिन लोगो की नाभि इस प्रकार की होती है वे बहुत ही आत्मविश्वासी और मिलनसार किस्म के होते है, ये लोग जिस भी काम को हाथ में लेते है उसको पूरा मन लगाकर करते है, अपने मिलनसार स्वभाव के कारण इन लोगो को नए लोगो से मिलना और मेलजोल बढ़ाना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इनकी खास बात यह होती है की ये किसी पर जल्दी विश्वास नहीं करते है |
नीचे की और झुकी नाभि
ऐसे लोग जिनकी नाभि नीचे की और झुकी होती है आलसी किस्म के होते है, इनमे किसी भी काम को लेकर उत्साह की बहुत कमी होती है, लेकिन भले ही ये वो काम देरी से करते है लेकिन बेहतरीन काम करके देते है, इनका स्वभाव आलसी होता है लेकिन इनका दिमाग बहुत तेज होता है जिस कारण ये अपना जीवन एक बेहतरीन ढंग से बिताते है |
दोनों और फैली चौड़ी नाभि
इस तरह की नाभि वाले लोग किसी भी इंसान पर जल्दी भरोसा नहीं करते है, और ये हर चीज को लेकर बहुत सतर्क रहते है, जिस कारण किसी भी मुसीबत के आने से पहले ही ये तैयार रहते है और समय पर उस मुसीबत को खत्म भी कर देते है, ऐसे लोग प्रशासनिक सेवाओं में ज्यादा जाते है, ये अपने करीबियों का बहुत ख्याल रखते है |